MBBS Admission in Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg: दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र अब एडमिशन ले सकते हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 150 सीटों पर एडमिशन लेने के लिए हरी झंडी दे दी है. कुछ दिन पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण किया था. संतोषजनक मामला पाए जाने के बाद 150 सीटों की अनुमति दे गई है. साथ ही ध्यान रखने को कहा गया है कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाए. 


सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की अब 1270 सीटें


चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की पढ़ाई की मान्यता मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. पहले छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1120 सीटें थी लेकिन अब चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग को अनुमति मिलने के बाद एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1270 हो गई हैं. यानि अब हर साल छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से 1270 बच्चे डॉक्टर की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में तीन निजी मेडिकल कॉलेज भी हैं. तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 450 है. अनुमति मिलने के साथ चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग प्रदेश का दसवां शासकीय मेडिकल कॉलेज हो गया है. 


Raipur News: नामीबिया से भारत चीते लाए जाने पर सामने आया सीएम भूपेश बघेल का बयान, जानें क्या कहा?


सीसीएम मेडिकल कॉलेज को मिली पढ़ाई की अनुमति


सीसीएम मेडिकल शासकीय कॉलेज दुर्ग का अधिग्रहण करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. अब सत्र 2022-23 की नीट परीक्षा (NEET Exam) पास करने वाले 150 छात्र सीसीएम मेडिकल शासकीय कॉलेज कचांदूर में एडमिशन ले सकेंगे. एमबीबीएस के दाखिले की तैयारियां तेज कर दी गईहैं. मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है और मशीनों को मंगाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के डीन पीके पात्रा ने बताया कि एमबीबीएस के छात्रों को पढ़ाने के लिए 80 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर और डॉक्टर ने ज्वाइन कर लिया है.


Balod Art Center: छत्तीसगढ़ के बालोद में जल्द खुलेगा कला केंद्र, ग्रामीण इलाकों के कलाकारों को मिलेगा मंच