Raipur News: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के बाद अब सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का मैच होने वाला है. इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार भी शामिल होंगे. रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में इसी महीने 18 और 19 फरवरी को सीसीएल के मैच होंगे. इस मैच को लेकर सीसीएल के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है.


रायपुर में सीसीएल के दो मुकाबले
दरअसल बुधवार देर रात मुख्यमंत्री निवास में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने का न्योता दिया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्मी दुनिया के बड़े कलाकारों के बारे में जानकारी दी है. जो इस मैच में भाग लेने के लिए रायपुर आने वाले है. 


सोनू सूद और बॉबी देओल समेत ये बड़े स्टार आएंगे रायपुर
सीसीएल के फाउंडर श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें. इनके बीच बनी टीम के बीच ही मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप जैसे बड़े स्टार शामिल होंगे. इनके अलावा और बड़े फिल्म कलाकार इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं.


चेन्नई और मुंबई का मुकाबला रायपुर में होगा
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 8 टीम भाग लेगी. ये सभी टीम फिल्मी कलाकारों की होगी. 18 फरवरी और 19 फरवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच बंगाल टाइगर और कर्नाटका बुल्डोजर के बीच होगा. इसके बाद चेन्नई और मुंबई के टीम का मुकाबला रायपुर में होगा. आपको बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले से पहले ग्रुप चरण में कुल 16 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. आईपीएल की ही तरह अंक तालिका में टॉप में रहने वाले 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होगा. 


ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्दी लेगी यूटर्न! आज से झेलनी पड़ेगी तेज हवाओं की मार, पढ़े IMD का नया अपडेट