CG Board Supplementary Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. इसके लिए परीक्षाएं चार जुलाई से शुरू हो चुकी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी.
जानें एग्जाम फीस
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सप्लीमेंट्री एग्जाम परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित की गई है. बोर्ड के बयान में यह भी कहा गया है कि सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए बोर्ड फीस जमा करने होंगे. एक सब्जेक्ट के लिए 200 रुपये जबकि दो सब्जेक्ट के लिए 240 जबकि दो से अधिक विषयों के लिए 460 रुपए छात्रों से फीस के रुपये में लिए जाएंगे.
14 मई को घोषित किए गए थे परिणाम
वहीं CGBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं और परिणाम 14 मई को घोषित कर दिए गए थे. इसमें लगभग 6,83,000 उम्मीदवार परीक्षाओं में शामिल हुए थे. 10वीं के करीब 74.23% और 12वीं के 79.30% स्टूडेंट्स पास हुए थे. लेकिन जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे उनके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित की जा रही है.
Surguja News: बारिश के बाद बढ़ी खेतों की रौनक, किसानों ने शुरू किया धान रोपाई का काम