छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छत्तीसगढ़ टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने छत्तीसगढ़ की इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - cgvyapam.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट वहां पर शिक्षण का कार्य कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 09 जनवरी 2022 को राज्य के बहुत से परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके पीछे दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें. परीक्षा के समय इनका पालन आवश्यक होगा.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgvyapam.cgstate.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो CG TET Admit Card 2021. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर अपने लॉगइन डिटेल्स डालें जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड आदि और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका आपका टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो एडमिट कार्ड का एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आ सकता है.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: