CGBSE Board Exam 2022 Tips: छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
इस वर्ष 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख 93 हजार 425 छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें से दो लाख 89 हजार 808 छात्र नियमित और 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं.
Chhattisgarh Board Exam: छत्तीसगढ़ में कल से यानी 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. 12 के छात्रों की कल से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते मुख्य परीक्षा में कई तरह की बाधाएं आईं, लेकिन इस साल ऑफलाइन परीक्षा की पूरी तैयार कर ली गई है. हालांकि छात्रों को एग्जाम देने जाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस बार सभी छात्रों की परीक्षा अपने अपने स्कूल में ही संपन्न कराई जाएगी. कोरोना के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्णय लिया है. छात्रों को कोरोना से बचने के लिए छात्र मास्क, सैनिटाइजर अपने साथ रख सकते है. इसके अलावा पानी की बोतल, परीक्षा में काम आने वाले कम्पास बॉक्स, पेन पेंसिल और इरेजर लेकर जाए. इससे छात्रों को परीक्षा के दौरान सहायता मिलेगी. लेकिन छात्र डिजिटल वॉच और चिट लेकर न जाएं पकड़े जाने पर नकल प्रकरण दर्ज होने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है.
10 वीं 12 वीं में कितने छात्र देंगे परीक्षा
इस वर्ष 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख 93 हजार 425 छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें से दो लाख 89 हजार 808 छात्र नियमित और 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी है. वहीं इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पिछली बार 10 वी 12 वीं बोर्ड परिक्षा के लिए 4 हजार 519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लेकिन इस वर्ष परिक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6 हजार 787 कर दिया गया है. जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 3 हजार अधिक है.
कल से शुरू होगी बोर्ड परिक्षा
गौरतलब है कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च शुरू से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगा. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 :15बजे तक रहेगा. कोरोना पॉजीटिव छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग से रूम में परीक्षा कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: पुरानी पेंशन योजना की क्यों मांग कर रहे हैं शासकीय कर्मचारी, जानिए पूरा गणित