CGBSE Chhattisgarh Board Results 2022 Class 10th & 12th Fail Students: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे (Chhattisgarh Board Results 2022) घोषित हो चुके हैं. परीक्षा में पास छात्र अगली कक्षा में जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम में असफलता यानी फेल लिखा (CGBSE Class 10th & 12th Fail Students) हुआ है, आज हम उनकी बात करेंगे. परीक्षा में फेल हुए छात्र अब क्या करें. अगर उन्हें अंकों की गणना में कोई गलती की आशंका है तो इस प्रक्रिया से छात्र पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


10वीं 12वीं में डेढ़ लाख छात्र फेल - 


इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में साढ़े 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. लेकिन इनमें से 4 लाख 97 हजार 469 छात्र ही पास हुए हैं बाकी 1 लाख 53 हजार 23 छात्र फेल हो गए हैं. केवल 10वीं कक्षा में ही में 93 हजार 529 छात्र फेल हुए हैं. 12वीं में 59 हजार 494 छात्र फेल हुए हैं. अब इन छात्रों के पास एक मौका बचा हुआ है. छात्र रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन के लिए देनी होगी इतनी फीस –


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बताया गया है कि निर्धारित शुल्क के साथ छात्र आवेदन कर सकते हैं. जांच के बाद अगर परीक्षाफल में किसी प्रकार का बदलाव होता तो उसे मण्डल की वेबसाईट देखा जा सकता है. या अभ्यर्थी द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उसे सूचना दी जायेगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फीस निर्धारित कर दी है. पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपए, पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क देना होगा.


इन्हें मिलेगी फीस में छूट -


माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी बताया है निर्धारित शुल्क में नक्सल प्रभावित जिले और आदिवासी बहुल क्षेत्र के अभ्यर्थियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है. छूट केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए है, पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति पाने के लिये नहीं है.


छात्र कैसे करें आवेदन -


आवेदन करने के लिए छात्र निर्धारित प्रारूप माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. छात्र ऑनलाइन मध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा कराया जायेगा. इसके बाद छात्र के परीक्षाफल में 10 अंकों या उससे अधिक की वृद्धि होने पर नंबर बढ़ाए जाएंगे लेकिन अंकों की कमी होने पर अंक घटाये नहीं जायेंगे यानी पहले के रिजल्ट के अंक बरकरार रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Jobs: यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG कोर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई, जानें पूरा प्रॉसेस