छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल देखा जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सीजीपीएससी एमएस पदों के लिए साक्षात्कार 25 जनवरी 2022 से शुरू होंगे. इन्हें पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम माना जाएगा. इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in
इस तारीख से कैंडिडेट्स के साक्षात्कार के साथ ही उनका डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी होगा. कैंडिडेट्स को इंटरव्यू वाले दिन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना है. इस बारे में नोटिस में दी जानकारी ठीक से पढ़ लें.
ऐसे चेक करें शेड्यूल –
सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार की तारीखें ऐसे चेक करें.
- सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के इंटरव्यू शेड्यूल को देखने के लिए लिंक दिया होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो खुल जाएगी.
- यहां सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल 2022 की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- यहां से आप इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकालकर अपने पास भी रख सकते हैं जो भविष्य में काम आ सकता है.
- इस परीक्षा के विषय में कोई भी जानकारी पाने के लिए समय-समय पर सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
- इंटरव्यू के लिए जाते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो आईडी प्रूफ आदि जरूर ले जाएं. इस बारे में पहले से जानकारी इकट्ठा कर लें.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका