CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने 386 Senior Resident पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट के तीन सौ से ऊपर पदों पर भर्ती निकाली है. यहां जानें कैसे करना है अप्लाई.
छत्तीसगढ़ पब्लिक कमीशन ने सीनियर रेजिडेंट के 386 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सीजीपीएससी, रायपुर ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एमडी, डीएनबी या एमएस में से कोई डिग्री ली हो. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – psc.cg.gov.in
यहां ये बताना जरूरी हो जाता है छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के 386 सीनियर रेजीडेंट पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. किसी भी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
पहले चेक करें आधिकारिक नोटिस -
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अप्लाई करने के पहले वेबसाइट पर जाकर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता से लेकर अन्य जानकारियां ठीक से हासिल कर लें उसके बाद ही आवेदन करें. यह भर्तियां छत्तीसगढ़ सरकार के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकली हैं.
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन भर्तियों की संख्या में बदलाव संभव है.
जरूरी तारीखें -
जहां तक इन पदों के लिए आवेदन करने की बात है तो इनके लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 16 दिसंबर 2021 से और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 14 जनवरी 2022.
आवेदन शुल्क -
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400 देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 देने होंगे. अन्य किसी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए सीजीपीएससी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: