छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्सट्रेटर (नर्सिंग) के 91 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सीजीपीएससी ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. जिसे देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए सीजीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि सीजीपीएससी के इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 16 दिसंबर 2021 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 14 जनवरी 2022. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस समय सीमा के अंदर अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम तारीख निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
आयु सीमा –
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 25 से 35 वर्ष के मध्य हो. हालांकि कैंडिडेट्स के हित में सोचते हुए आयोग ने अपर एज लिमिट में पांच वर्ष की छूट का प्रावधान भी रखा है.
जहां तक सीजीपीएससी के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योगयता की बात है तो ये दोनों पोस्ट के अनुसार अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें.
वैकेंसी विवरण –
सीजीपीएससी के इन पदों का विवरण इस प्रकार है –
असिस्टेंट प्रोफेसर नर्सिंग – 33 पद
डिमॉन्सट्रेटर नर्सिंग – 58 पद
आवेदन शुल्क -
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400 देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 देने होंगे.
यहां ये बताना जरूरी हो जाता है छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. किसी भी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: