छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. सीजीपीएससी ने करीब 1300 से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद अलग-अलग विभागों के हैं जिनकी सैलरी भी बहुत अच्छी है. इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट मोटे तौर पर महीने के पचास हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक सैलरी पा सकता है. सीनियर रेजिडेंट, डिमॉन्सट्रेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि विभिन्न पदों के लिए निकली इन भर्तियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
सीनियर रेजिडेंट के पद –
छत्तीसगढ़ पब्लिक कमीशन ने सीनियर रेजिडेंट के 386 पदों पर भर्ती निकाली है. सीजीपीएससी, रायपुर ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एमडी, डीएनबी या एमएस में से कोई डिग्री ली हो.
डिमॉन्सट्रेटर के पद –
सीजीपीएससी ने मेडिकल एजुकेशन विभाग में डिमॉन्सट्रेटर के 238 पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद –
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्सट्रेटर (नर्सिंग) के 91 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 25 से 35 वर्ष के मध्य हो.
इंजीनियर के पद –
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के द्वारा कमीशन 171 पदों पर भर्ती करेगा.
इसके अलावा सीजीपीएससी ने जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, रजिस्ट्रार आदि पांच सौ से ऊपर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं.
अन्य जानकारियां –
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इनके लिए आवेदन आरंभ होंगे 16 दिसंबर 2021 से और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 14 जनवरी 2022.
इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – psc.cg.gov.in
यह भी पढ़ें: