CGSOS Date sheet 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी, ऐसे जानें पूरा शेड्यूल
CGSOS Exam 2024 Date sheet: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 2024 में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. CGSOS के कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी.
![CGSOS Date sheet 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी, ऐसे जानें पूरा शेड्यूल CGSOS Class 10th 12th Datesheet released check the complete schedule in sos cg nic in CGSOS Date sheet 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी, ऐसे जानें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/8aa685e89ba33297df886b4dcbdbaea01705474710026658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CGSOS Class 10th 12th Date sheet: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने 2024 में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. छात्र CGSOS कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट- sos.gg.nic.in पर देख सकते हैं. CGSOS के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त होंगी.
वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी और 3 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी. सभी परीक्षाएं दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित हैं. एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा अवधि के दौरान घोषित अवकाश या स्थानीय अवकाश की स्थिति में भी, परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही चलेंगी. पिछले साल कुल 65,557 छात्रों (35,364 लड़के और 30,193 लड़कियां) ने CGSOS कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 62,051 छात्र उपस्थित हुए और 57,105 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए.
साल 2023 में 9,653 छात्रों ने हासिल किया फर्स्ट डिविजन
वहीं कक्षा 12 के लिए, 37,471 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 34,161 परीक्षा में उपस्थित हुए. साल 2023 में 9,653 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 15,180 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 11,801 छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त किया. इस दौरान कुल पास पर्सेंटेज 65.46 फीसदी रहा. बोर्ड के अनुसार, लड़कियों ने 67.72 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कों का पास पर्सेंटेज 63.56 फीसदी रहा. कुल 37,383 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास की.
CGSOS 2024 बोर्ड परीक्षा डेट शीट कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद मुखपृष्ठ पर परीक्षा या डाउनलोड सेक्शन देखें.
- इसके बाद परीक्षा सेक्शन में, डेट शीट या परीक्षा अनुसूची लेबल वाले विकल्प को ढूंढें और क्लिक करें.
- इसके बाद जिस शैक्षणिक सत्र में आप रुचि रखते हैं (उदाहरण के लिए, 2024) के लिए कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए विशिष्ट विकल्प की पहचान करें.
- इसके बाद CGSOS कक्षा 10 और 12 परीक्षा कार्यक्रम को अपने डिवाइस पर सेव करने के लिए संबंधित कक्षा और सत्र के लिए दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- डाउनलोड करने के बाद, वैरिफाई करें कि दस्तावेज में सटीक जानकारी है. इसके बाद शेड्यूल को अपने डिवाइस पर सेव कर लें.
ये भी पढे़ं- Chhattisgarh: मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली रतन कश्यप उर्फ सलाम, आधे घंटे के जॉइंट ऑपरेशन में जवानों ने किया ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)