Chhattisgarh State Open School 10th and 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राज्य ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी कर दिए हैं. राज्य ओपन स्कूल (State Open School) की वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 12वीं में 34 हजार 683 छात्र और 10वीं में 19 हजार 318 छात्र पास हुए हैं. इस सत्र में 10वीं और 12वीं में 1 लाख 10 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका परीक्षा परिणाम राज्य ओपन स्कूल ने जारी कर दिया है.

 

राज्य ओपन स्कूल ने शुक्रवार दोपहर को परीक्षा परिणाम जारी किया है. इसके अनुसार 10वीं में 53.07 प्रतिशत और 12वीं में 64.03 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. ऑनलाइन राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in और http://www.result.cg.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है. यहां अपना रोल नंबर डालकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 73 हजार 41 छात्रों का पंजीयन हुआ था, जिसमें 67 हजार 895 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें से 30 परीक्षार्थियों का परिणाम अलग-अलग कारणों से रोका गया है.

 

10वीं में इतने छात्रों ने करवाया था पंजीयन

 

वहीं 13 हजार 706 छात्र आर.टी.डी. योजना के तहत परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनका परीक्षा परिणाम अगले साल घोषित किया जाएगा. बाकी 54 हजार 163 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें से 34 हजार 683 छात्र पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित 10वीं की मुख्य परीक्षा की बात करें तो इसमें कुल 42 हजार 156 छात्रों का पंजीयन हुआ था, जिसमें 36 हजार 411 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, लेकिन 15 परीक्षार्थियों का रिजल्ट अलग-अलग कारणों से रोका गया है, जबकि 36 हजार 396 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. इनमें से 19 हजार 318 छात्र पास हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें-