Pre Wedding Shoot: 'प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए हानिकारक', जानिए महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात?
Pre Wedding Shoot: छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्री वेडिंग शूट के लड़कियों के लिए हानिकारक बताया है. उन्होंने कहा आजकल लोगों पर पश्चिमी संस्कृति हावी हो रही है.
Chhattisgarh News: इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. शादी को किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता है. लेकिन नई जेनरेशन में शादी को और खास बनाने के लिए दुल्हा- दुल्हन आसमान में सात फेरे ले रहे है, या समुद्र के बीच वरमाला पहनाया जा रहा है. यानी कुल मिलाकर शादी को यादगार बनाने के लिए अनोखे अंदाज में विवाह की रस्में पूरी की जा रही है. इसके साथ इस नई जेनरेशन में प्री-वेडिंग का कल्चर भी तेजी से बढ़ रहा है.
लड़के-लड़कियां शादी से पहले प्री वेडिंग वीडियो- फोटो शूट करवा रहे है. लेकिन अब इस प्री- वेडिंग पर सवाल उठ रहे है. छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्री वेडिंग को लड़कियों के भविष्य के लिए हानिकारक बताया है.
प्री वेडिंग लड़कियों के भविष्य के लिए हानिकारक
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का एक बयान सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है. उन्होंने एक सुनवाई के दौरान कहा है कि आजकल लोगों में पश्चिमी संस्कृति हावी हो रही है. जिससे हमारी संस्कृति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. इसके लिए नायक ने परिजनों को आग्रह करते हुए कहा है कि माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में देखते हुए प्री-वेडिंग शूट करवाने से बचे, क्योंकि यह लड़कियों के भविष्य के लिए हानिकारक है.
शादी से पहले लड़का लड़की ने प्री वेडिंग शूट करवाया था
आखिर प्री वेडिंग क्यों लड़कियों के भविष्य के लिए हानिकारक है? इस सवाल का जवाब भी महिला आयोग की तरफ से दिया है. बताया गया है कि 9 मई 2023 को रायपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण में जनसुनवाई की गई है. एक केस सामने आया है. इसमें शादी से पहले लड़का और लड़की ने प्री-वेडिंग शूट करवाया. इसके लिए लड़की पक्ष की तरफ से खर्चा उठाया गया था. इसके साथ लड़की पक्ष ने शादी की तैयारी में मोटा रकम खर्च कर दिया था. लगभग तैयारी हो गई थी तब अचानक किसी कारण से शादी टूट गई और ये बखेड़ा शुरू हो गया.
शादी टूटने पर लड़की पक्ष के तरफ से हुए खर्च पर हुआ विवाद
महिला आयोग की तरफ से बताया गया है कि लड़के और लड़की पक्ष के बीच शादी तय होने के साथ शादी के लिए तारीख भी तय कर दी गई थी. लेकिन सात फेरे से पहले शादी टूट गई और लड़की पक्ष ने शादी में हुए खर्च वापसी की मांग की लेकिन बात नहीं बनी तो लड़की पक्ष ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन जनसुनाई में फैसले से पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया और लड़की परिवार की तरफ शादी की तैयारी किए गए खर्च को लड़के के पक्ष के लोगों ने लौटा दिया. इसके साथ प्री-वेडिंग शूट की फोटो और वीडियो को डिलीट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले मंत्री रूद्र कुमार, 'BJP की चाल नहीं आई काम, बजरंगबली हमारे साथ'