Danteshwari Temple Dantewada: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष की धूम दिख रही है, संभाग के सभी जिलों के देवी मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेवाड़ा जिले में स्थित माता दंतेश्वरी के मंदिर में आज चैत्र नवरात्रि के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई है, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे है.
चैत्र नवरात्रि के मौके पर 5 हजार से ज्यादा मनोकामना दीप श्रद्धालुओं के द्वारा जलाया गया है, इसके अलावा बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित दंतेश्वरी मंदिर में भी तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लाइन लगी हुई है, दंतेश्वरी माता को बस्तर की आराध्य देवी कहा जाता है यही वजह है कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान सिर्फ बस्तर संभाग से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़ीसा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
यहां सति माता का गिरा था दांत
दंतेवाड़ा में स्थित दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और रियासत काल से इस मंदिर का काफी महत्व है, ऐसी भी मान्यता है कि माता सति का एक दांत दंतेवाड़ा में गिरा था, इसलिए इस जगह का नाम दंतेवाड़ा हुआ और इस मंदिर को दंतेश्वरी मंदिर के नाम से जाना जाता है, और यह मंदिर माता सति के 52 शक्तिपीठों में से एक है, शारदीय नवरात्रि के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, वही चैत्र नवरात्रि के मौके पर भी इस साल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे है.
नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध देवी मंदिरों में लगी है भीड़
दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर के अलावा बस्तर के जगदलपुर शहर में मौजूद दंतेश्वरी मंदिर गिरौला गांव में स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर ,मावली माता मंदिर और शीतला माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, वही इस साल जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में देश और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन मनोकामना दीप जलाई है. वहीं नवरात्रि के पहले दिन से 9 दिनों तक इन देवी मंदिरों में बस्तर के रीति रिवाज से विशेष पूजा अर्चना की जाती है ,साथ ही 9 दिनों तक बस्तर के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच देवी के दर्शन करते हैं और अपनी अपनी मनोकामना मांगते हैं.
ये भी पढ़ें: Bastar News: चुनाव से पहले नक्सलियों की तोड़ी कमर, तीन महीने में 50 नक्सली ढेर, 200 गिरफ्तार