Chakradhar Program 2024 News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में प्रदेश की सबसे खास और चर्चित कार्यक्रम चक्रधर समारोह का शनिवार (7 सितंबर) से शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने समारोह का शुभारंभ किया. चक्रधर समारोह के पहले दिन पद्मश्री से सम्मानित हेमा मालिनी ने राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.


बता दें कला और संगीत की नगरी के रुप में जाने जाने वाले रायगढ़ में दस दिनों तक 39वां चक्रधर समारोह चलेगा. 10 दिनों तक चलने वाले समारोह में देश के कोने-कोने से कलाकार शामिल होने आ रहे हैं.


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "गीत और संगीत के क्षेत्र में रायगढ़ और संगीत सम्राट महाराज चक्रधर का खास स्थान है. संगीत सम्राट महाराज चक्रधर जी ने शास्त्रीय संगीत कला को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया, एक नई पहचान दी, संगीत की विरासत को विशाल और समृद्ध बनाया."






सीएम ने किया कर्मा नृत्य
इस समारोह में सीएम विष्णुदेव साय अलग अंदाज में नजर आए. यहां उन्होंने अपने गृह ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते देख खुद को नहीं रोक नहीं पाए और मंच पर ढोलक बजाकर कर्मा नृत्य किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी ने भी कर्मा नृत्य किया.


चक्रधर समारोह के मंच से रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संगीत महाविद्यालय की मांग मंच से ही सीएम से कर दी. इसके बाद सीएम साय ने मंच से ही रायगढ़ में संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर दी. इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष शुभकामनाएं दी. 


ये भी पढ़ें- बच्चियों ने स्कूल के लिए शिक्षक मांगा, DEO बोले- 'जेल भेज दूंगा', अब रोते हुए छात्रा का वीडियो वायरल