(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उतारे चार और उम्मीदवार, कांकेर से इन्हें मिला टिकट
Chhattisgarh Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रत्याशियों का एलान कर दिया. इसमें राज्य के युवा नेता और विधायक को भी मौका दिया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की. इसमें छत्तीसगढ़ की भी चार सीटें हैं. कांग्रेस ने सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और कांकेर पर उम्मीदवारों का एलान किया है. इनमें से बिलासपुर (Bilaspur) को छोड़कर तीनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. ये सभी वे सीटें हैं जिनपर कांग्रेस को 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस ने सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से युवा नेता देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बृजेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि देवेंद्र सिंह यादव भिलाई से विधायक हैं. कांग्रेस इसके पहले जांगीर-चांपा, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बस्तर और महासमुंद पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है. कांग्रेस ने राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को टिकट दिया है.
बीजेपी पहले ही कर चुकी है प्रत्याशियों का एलान
दूसरी, तरफ बीजेपी ने राज्य की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, सरगुजा से चिंतामणि महाराजन, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग और जांजगीर से कमलेश जांगड़ को टिकट दिया है.
2014 और 2019 में बीजेपी ने जीती थीं ये चारों सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 9 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं. जहां तक सरगुजा, रायगढ, बिलासपुर और कांकेर के चुनावी इतिहास की बात है. 2019 में सरगुजा से रेणुका सिंह, रायगढ़ से गोमती साई, बिलासपुर अरुण साव और कांकेर से मोहन मंडावी ने जीत दर्ज की थी. 2014 में सरगुजा से बीजेपी के कमलभान सिंह माराबी, रायगढ़ विष्णु देव साय (वर्तमान सीएम), बिलासपुर से लखन लाल साहू और कांकेर से विक्रम उसेंडी ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- कवासी लखमा पर FIR दर्ज होने के बाद सियासत गर्म, कांग्रेस बोली- BJP के दबाव में कार्रवाई...