Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba District) के कोरबी-चोटिया क्षेत्र में एक नशेड़ी बिजली टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद के बाद वो चालू टावर लाइन पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घंटों उसे नीचे उतारने की जद्दोजहद होती रही. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश से उसे किसी तरह नीचे उतारा गया.
ये घटना बुधवार (7 फरवरी) दोपहर 12 बजे की है. कोरबी चौकी क्षेत्र के खड़फड़ीपारा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक नशेड़ी युवक को करंट प्रवाहित टावर पर चढ़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोरबी चौकी पुलिस और डायल 112 को दी.
टावर पर चढ़कर हंगामा
सूचना मिलते ही आला अफसरों ने पहले तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल चालू लाइन को बंद कराया. सूचना पर पहुंची डायल 112 और कोरबी चौकी पुलिस के जवानों ने देखा कि एक युवक 33 केवी टावर लाइन पर सबसे ऊपर हिस्से में चढ़ा हुआ है, जो नशे की हालत में है. ग्रामीणों ने बताया कि टावर लाइन पर चढ़ा युवक रातराम धनुवार 29 वर्ष पिता स्व. वीरसाय है.
काफी समझाने पर नशेड़ी उतरा नीचे
युवक को काफी समझा-बुझाकर उसे सकुशल नीचे उतारने के प्रयास में पुलिस और ग्रामीण जुटे रहे. डायल 112 की टीम और स्थानीय चौकी अमला जब उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहा था तो वह ऊपर से ही उन्हें भला बुरा कह रहा था. लगभग दोपहर 3.30 बजे टावर लाइन में चढ़े युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया, तब जाकर परिजनों, पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पत्नी से विवाद के बाद चढ़ा था टावर पर
बताया जा रहा है कि रातराम का बुधवार सुबह अपनी पत्नी दूजबाई के साथ पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी काम से जंगल की ओर चली गई थी, तब रातराम गांव से गुजरी टावर लाइन पर चढ़कर हंगामा मचाने लगा. बहरहाल हादसे का शिकार होने से उसे बचा लिया गया. फटकार लगाते हुए उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गई है. घटना के दौरान गांव में लगभग साढ़े तीन घंटे तक हड़कंप मचा हुआ था.
विद्युत अफसर रहे परेशान
बताया जा रहा है कि टावर लाइन में युवक के चढ़े होने की सूचना मिल रही थी. लोकेशन कोरबी बताया जा रहा था, ऐसे में अफसर भी लोकेशन को लेकर परेशान रहे. कोरबी, हरदीबाजार या फिर बांगो क्षेत्र का है इसकी पड़ताल कराई गई. बाद में कोरबी- चोटिया क्षेत्र में टावर लाइन पर चढ़े होने की पुष्टि होने के बाद लाइन को बंद कराया गया.
ये भी पढ़ें: