Horrific Road Accident In Durg:  छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में बाईपास रोड पर एक भीषण सड़क हादसा (Durg Road Accident) हो गया. इस सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी ओर जाकर एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी कार
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे भिलाई एवं दुर्ग के दो कॉलेज के तीन छात्र कार संख्या सीजी 25 एच 9902 में सवार होकर चाय-नाश्ता के लिए राजनांदगांव की ओर जा रहे थे.  नेशनल हाईवे-53 के बाईपास रोड पर मारुति शोरूम के पास तेज रफ्तार कार रोड पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना स्थल पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने कार में फंसे 2 छात्रों के शवों को मुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में  गंभीर रूप से घायल एक छात्र एस कामेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया. 


कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे छात्र
जिन छात्रों की मौत हुई है उनके नाम सौरभ यादव एवं समीर कुजूर बताए जा रहे हैं. वहीं, घायल एस. कामेश कोरबा निहारिका आर. पी नगर थाना रामपुर जिला कोरबा का रहने वाला है. कामेश सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा से बी.कॉम कर रहा है. वहीं मृतक सौरभ दुर्ग जिले के कैलाश नगर का रहने वाला था और सुराना कॉलेज में पढ़ाई करता था. जबकि मृतक समीर रिसाली में किराए पर रहता था और रांची से पढ़ाई करने सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई आया हुआ था, जहां से वह बीसीए की पढ़ाई कर रहा था.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Crime: जांजगीर चांपा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी, घटना के बाद से पति फरार


Bastar News: बस्तर में पहली बार होने जा रही पाम की खेती, प्रति एकड़ इतनी कमाई कर सकते हैं किसान