Chattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कई दिनों से शांत बैठे नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है. बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में अलग-अलग दो घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
पहली घटना बीजापुर के स्टेट हाईवे की है जहां नक्सलियों ने जवानों के लिए राशन और सब्जियां ले जा रहे पिकअप से सामान लूटने की वारदात को अंजाम दिया और जिसके बाद वाहन में आग लगा दी. वहीं दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के एकमात्र केके रेल लाइन की हैं जहां नक्सलियों ने एक मालगाड़ी को रोककर उसके लोको पायलट और गार्ड से वॉकी टॉकी लूट लिया. दोनों ही घटनाओं में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे हुए थे.
दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के सारकेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप से 2 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर कुछ हथियारबंद नक्सली पहुंचे हुए थे और यहां इस रास्ते से गुजर रही पिकअप वाहन को रोक लिया. इस वाहन में मोक्कुर सीआरपीएफ कैंप के लिए सब्जियां और राशन ले जाया जा रहा था, भरी दोपहर में वाहन को रोककर नक़्सलियो ने पहले ड्राइवर से मारपीट की जिसके बाद राशन सामानों को लूटकर पिकअप वाहन में आग लगा दी. ड्राइवर अमरदीप ने बताया कि आग लगाने से पहले नक्सलियों ने सब्जियों की बोरी और राशन की बोरी उतार ली थी. जिसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन
वहीं दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला NMDC प्लांट से आयरन ओर लेकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी को नक्सलियों ने रोका और पायलट व गार्ड से वॉकी टॉकी लूट ली. DRM भारतीय रेल मंडल अनूप अवस्थी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भांसी और कामालूर स्टेशन के बीच नेरली ब्रिज पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने मालगाड़ी के लोको पायलट और गार्ड से वॉकी टॉकी लूटने के बाद उन्हें नक्सली पर्चे भी थमाएं और इसे स्टेशन में देने का फरमान सुनाया. साथ ही रेलवे ट्रैक पर नक्सलियों ने बैनर भी लगाया.
इधर रविवार को दिनदहाड़े नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद फिर से इलाके में दहशत का माहौल है. वही दोनों जिले के एसपी का कहना है कि घटना के बाद इन इलाकों में ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें