CM Trophy India Inernational Badminton Challenge: छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और इस प्रतियोगिता का नाम मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज रखा गया है. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें भारत समेत पूरे दुनिया के 12 देश इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और कई देशों के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पहुंच भी चुके हैं.



मुख्यमंत्री की पहल पर हो रही प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में पहली बार बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होने जा रहा है. इसमें भारत के अलावा 11 अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 550 खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं. खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में होगा.


Bastar Rain: बस्तर में फिर आफत की बारिश, टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 को लेकर आयोजक मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन स्पर्धा होने जा रही है. इसमें भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचेंगे. 


कब से शुरू होगी प्रतियोगिता 
इस प्रतियोगिता में भारत समेत 12 देशों के 550 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. 20 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दो दिन यानी 20 व 21 सितंबर को क्वालीफ़ाईंग राउंड तथा 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रा होंगे. इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल मुक़ाबले खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला