Chattisgarh Paddy  Purchase: छत्तीसगढ़ में इस साल 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. इससे पहले 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाती रही है. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवंबर में धान खरीदी शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है. ये धान खरीदी किसानों के लिए भी ये फायदेमंद होगी क्योंकि एक महीने पहले धान खरीदी शुरू होने से किसानों को धान बेचने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.


आवश्यक इंतजाम किए गए
दरअसल राज्य में धान खरीदी के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस दौरान किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए, इसको लेकर सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक इंतेजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है. राज्य में फिलहाल धान खरीदी के लिए नए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है, जो 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. राज्य सरकार का मानना है की इस साल किसानों की संख्या भी बढ़ रही है. धान की भी इस साल ज्यादा खरीदी होगी, इसलिए एक महीने पहले ही धान खरीदी शुरू कर दी जाएगी.


किसानों की संख्या 25 लाख होने का अनुमान
राज्य सरकार ने इस साल 25 लाख से अधिक किसानों के पंजीयन का अनुमान लगाया है. पिछले साल 24.5 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन करवाया था. जबकि साल 2020-21 में पंजीकृत किसानों की संख्या 21.52 लाख थी. साल 2021-22 में किसानों की संख्या 2020-21 की तुलना में ढाई लाख से ज्यादा बढ़ गई थी. अब अनुमान के मुताबिक इस साल भी 1 लाख किसानों की संख्या बढ़ सकती हैं. हालांकि ये एक अनुमान है, लेकिन 31 अक्टूबर को पंजीयन की आखिरी तारीख को वास्तविकता पता चल जाएगा.


Bastar News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना वैक्सीन लगाए ही लोगों के नाम जारी हो रहे सर्टिफिकेट


पिछले साल से ज्यादा होगी धान की खरीदी
छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से खेती किसानी छोड़ चुके किसान खेती की ओर वापस लौट रहे है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो धान का पंजीकृत रकबा भी बीते तीन सालों में 25.60 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30.26 लाख हेक्टेयर हो गया है. इस साल पंजीकृत रकबा और बढ़ने का अनुममान है.  आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2018-19 में 80.38 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. इसके अगले साल 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन, 2020-21 में 92.02 लाख मीट्रिक टन और 2021-22 में 98 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है.


सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में धान पर एमएसपी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का इकलौता राज्य है, जहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ खरीफ की सभी प्रमुख फसलों के उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ के मान से 9 से 10 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है. धान के किसानों को एमएसपी के अतिरिक्त 9 हजार रुपए इनपुट सब्सिडी दी जाती है. इससे किसानों को प्रति क्विंटल धान की बिक्री में 2500 रुपए से अधिक की कीमत मिलती है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल