Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर लगातार बस्तरवासी आंदोलन कर रहे हैं. हाल ही में अपनी मांगों को लेकर 170 किलोमीटर की पदयात्रा समाप्त करने के बाद अब बस्तर के युवा भी जगदलपुर को राजधानी रायपुर तक रेल मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द से जल्द काम पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
इन युवाओं की मांग है कि उड़ीसा के कोरापुट स्टेशन तक चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन को जगदलपुर तक चलाई जाएं. इधर इस आंदोलन की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के बुलावे पर बस्तर रेल आंदोलन के युवाओं की टीम वाल्टेयर रेल मंडल के डीआरएम अनूप सथपति से विशाखापटनम में मिले और अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
मांगे पूरी नहीं होने पर दी चेतावनी
इसके साथ ही युवाओं ने डीआरएम से कहा कि अगर अगले एक महीने तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तो बस्तर मे रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिससे रेलवे प्रशासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंच सकता है. डीआरएम से मिलने वाले युवाओं में आंदोलन संयोजक मंडल के सदस्य साकेत शुक्ला, सुशील मौर्य, नवनीत चांद और रोहित आर्या शामिल थे.
एक महीने का दिया अल्टीमेटम
बस्तर के युवाओं ने अपनी प्रमुख मांगों में राजधानी रायपुर को जगदलपुर से सीधे जोड़ने के लिए 140 किलोमीटर की रेलवे ट्रैक का जल्द से जल्द पूरा करने, ओड़िसा के कोरापुट तक आने वाली सभी यात्री ट्रेनों को जगदलपुर तक विस्तार करने, दुर्ग रायपुर एक्सप्रेस में नई दिल्ली तक सब्सिडेयरी कोच और ट्रांसपोर्टेशन कोच जोड़ने के साथ ही रेलवे हॉस्पिटल का उन्नयन, रेलवे स्कूल का उन्नयन करने की मांग की है.
एक महीने बाद होगा रेल रोको आंदोलन
वहीं इधर रेल नहीं तो बस्तर का लोहा नहीं की तर्ज पर जिस आंदोलन की तैयारी चल रही है उसे लेकर रेलवे प्रशासन खासा चिंतित नजर भी आ रहा है. रेलवे की चिंता है कि डीआरएम ने आंदोलनकारी युवाओं को बातचीत का न्यौता दिया, आंदोलनकारी युवाओं के मुताबिक चर्चा सकारात्मक था, लेकिन अब अगले एक महीने का इंतजार है. अगर डीआरएम ने जो वादा किया है उसे पूरा नहीं करते हैं तो एक बार फिर से बस्तर में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें