Chattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे (Saroj Pandey) ने कोरबा (Korba) के विधायक और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Jai Singh Agrawal) पर गंभीर आरोप लगाया है. सरोज पांडे ने कोरबा जिले की खाली जमीन पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल की नजर होने का खुले मंच से आरोप लगा दिया है. ये बयान अब राजनीतिक गलियारों में घूम रहा है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर इतना बड़ा आरोप पहली बार लगा है. इसके साथ सरोज पांडे ने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को भी लापता घोषित कर दिया है.
राजस्व मंत्री पर जमीन हड़पने के आरोप
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को कोरबा जिले के दौरे पर आए थे. अमित शाह ने कोरबा लोकसभा में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया. इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी दिग्गज नेता भी शामिल रहे. राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने भी मंच पर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान सरोज पांडे ने कोरबा जिले के सांसद और विधायक दोनों को आड़े हाथ लिया. सरोज ने कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत को लापता घोषित कर दिया है.
सरोज पांडे ने ओपन मंच से लगाया गंभीर आरोप
सरोज पांडे ने कोरबा को समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस को सांसद हैं ज्योत्सना महंत. अपनी समस्या को लेकर आपको समाधान चाहिए तो आपको उनको चिराग लेकर खोजना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सासंद यहां हैं भी या नहीं. कांग्रेस को सांसद कहीं मिल भी नहीं रही हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जो मंत्री हैं, उनकी तो बात ही वाह वाह है. जितनी खाली जमीन है, तमाम खाली जमीनों पर उनकी आंख लगी है. ये कांग्रेस के जनप्रतिनिधि हैं और कांग्रेस कहती है कि हम गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाया करते हैं.
कांग्रेस ने सरोज पांडे के आरोप को बताया मनगढंत
इस मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का अबतक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी के सांसदों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के 9 सांसदों को निष्क्रिय बता दिया. ठाकुर ने कहा कि सरोज पांडेय झूठे मनगढंत आरोप लगाने के बजाय अपनी उपलब्धि बताएं की उनके राजयसभा सदस्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ को क्या लाभ हुआ? छत्तीसगढ़ के साथ मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहे भेदभाव और सौतेले व्यवहार पर मौन रहने वाली सरोज पांडे को कांग्रेस सांसद को ढूंढ़ने की आवश्यकता नहीं है.
बीजेपी के 9 सांसदों की निष्क्रियता का राज्य को नुकसान
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि 15 साल के रमन सिंह सरकार के दौरान सरकारी जमीन चारागाह पर बीजेपी नेताओं की बड़ी बड़ी बिल्डिंग तन गई है. खेल मैदान में बीजेपी नेताओं ने कब्जा कर लिया है. ठाकुर ने बीजेपी सांसदों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के 9 सांसदों की निष्क्रियता का नुकसान प्रदेश को हुआ है. छत्तीसगढ़ में कई महीनों से सैकड़ों ट्रेन बन्द है. यहां के उद्योगों को कोयला नही मिल रहा है. इतना ही नहीं धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छत्तीसगढ़ की हजारों करोड़ की राशि का केंद्र सरकार भुगतान नहीं कर रहा है.