Chhath Puja 2021 Guidelines: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छठ महापर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. सोमवार को नहाय-खाय के साथ छत्तीसगढ़ में भी सूर्योपासना का ये महापर्व शुरू हो चुका है. इसी बीच, छठ पूजा को लेकर छत्तीसगढ़ में गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति ही मौजूद रहेंगे. स्थलों पर हर शख्स को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा. साथ ही छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस, सभा या रैली के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन की गाइडलाइंस 10 प्वाइंट में पढ़ें...
- छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति ही मौजूद रहेंगे. अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने देने की जिम्मेदारी आयोजन समितियो की होगी
- पूजा स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य
- छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस/सभा/रैली के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा
- छठ पूजा स्थलों में पान, गुटखा थूकने पर प्रतिबंध
- छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का बाजार, मेला और दुकानें लगाने की अनुमति नहीं
- छठ पूजा के दौरान सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की रहेगी अनुमति
- छठ पूजा स्थलों में बुजुर्गों और बच्चों को जाने की अनुमति नहीं होगाी
- छठ पूजा में शामिल होने वाले हर एक व्यक्ति को कोविड का टीका लगा होना अनिवार्य
- नदी तालाबों के गहरे पानी मे जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं रहेगी
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक ही आयोजन के दौरान ध्वनि यंत्र बजाने की अनुमति होगी
ये भी पढ़ें: