(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Special Train: छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, दुर्ग-पटना के बीच दौड़ेगी 'छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन'
Chhath Special Trains: छठ में भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों के लिए दुर्ग और पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन वाया राउरकेला, रांची, गया के रास्ते से चलाई जा रही है.
Chhattisgarh News: उत्तर भारतीयों के लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा के लिए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है. इससे छत्तीसगढ़ के लोगों और उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. रेलवे के अनुसार छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग और पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन वाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है.
जानिए कब से और कहां से चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 08793 नंबर के साथ दुर्ग से 15 नवंबर (बुधवार) को दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15.40 बजे और प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे और प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे और प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे और प्रस्थान 18.25 बजे, रायगढ़ आगमन 19.18 बजे और प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे और प्रस्थान 20.42 बजे और यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन 16 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.
जानिए पटना से कब रवाना होगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार यह ट्रेन 08794 नंबर के साथ 16 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 12.58 बजे और प्रस्थान 12.10 बजे (17/11/2023), रायगढ़ आगमन 02.10 बजे और प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे और प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे और प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे और प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे और प्रस्थान 07.15 बजे 17 नवंबर (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि, छठ पूजा के दौरान ट्रेन में कन्फर्म बर्थ की मारामारी मची रहती है. वैसे भी अब तक जितनी भी एक्सप्रेस ट्रेने बिहार, झारखंड, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के लिए जा रही हैं, इनमें अधिकांश पूरी तरह से बुक हो चुकी है. वहीं वेटिंग 150 से 200 पार हो चुकी है. ऐसे में छठ स्पेशल ट्रेन से उत्तर भारतीय लोगों को सहूलियत मिलेगी.