Chhatisgarh News: दंतेवाड़ा में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग पूरी तरह प्रभावित
Dantewada Goods Train Derailed: दंतेवाड़ा में के.के रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी कमालूर भांसी स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
Goods Train Derailed: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में के.के रेल मार्ग पर लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी कमालूर भांसी स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी, जिससे मालगाड़ी के 17 वैगन पटरी से उतर गए. साथ ही तीनों इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. घटना सुबह 5 बजे की है. जानकारी के मुताबिक बैलाडीला से लौह अयस्क लोड होकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम के लिए निकली थी. इसी दौरान सुबह भांसी और कमालूर स्टेशन के पास गाड़ी डीरेल हो गई, हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन मालगाड़ी के 17 वैगन और इंजन क्षतिग्रस्त हो गए.
रेल प्रशासन को इस घटना से काफी नुकसान पहुंचा है. इधर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसे नक्सली घटना कहने से इनकार किया है. एसपी का कहना है कि घटना के बाद से सुबह RPF और DRG पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं लेकिन वहां किसी तरह का कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है और ना ही नक्सलियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं. ऐसे में तकनीकी कारणों से यह दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, प्रशासन कर रहा जांच
इधर रेल प्रशासन और पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी है. दरअसल कई बार भांसी और कमालूर स्टेशन के पास ही लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार होती है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कई बार नक्सलियों के द्वारा वारदात को अंजाम देने का अनुमान लगाया जाता है, लेकिन इस इलाके में मालगाड़ी पलटने के बाद लौह अयस्क की चोरी भी एक बड़ी वजह है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से इसकी जांच करने की बात कह रही है. वहीं रेल प्रशासन की रेस्क्यू टीम डीरेल हुई मालगाड़ी के 17 वैगनों को पटरी से हटाने की कोशिश में लग गई है. इधर इस घटना के बाद से किरंदुल विशाखापट्टनम मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और देर शाम तक लाइन क्लियर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू जारी है, वहीं मौके पर बड़ी संख्या में जवानों की भी तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें-