Chhatisgarh News: मुंगेली में 12वीं के छात्र ने स्कूल में तलवार से मचाया तांडव, मामले में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
Mungeli News: स्कूल में झगड़ा होने पर एक छात्र तलवार लेकर स्कूल ही पहुंच गया. छात्र ने शिक्षकों के सामने गुंडागर्दी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया.
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में स्कूली बच्चे ने मंगलवार को तांडव मचाया. 12वीं का छात्र स्कूल में तलवार लेकर पहुंचा था और घंटे भर स्कूल में तलवार लहराते हुए शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देता रहा. उपद्रवी बच्चे के चलते शिक्षकों ने बच्चों समेत खुद को स्कूल में बंद कर लिया तो छात्र ने टीचर के कार में तोड़फोड़ कर दी और शिक्षकों को गालियां दी. दरअसल मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. बावली उच्चतर माध्यमिक स्कूल में उपद्रवी छात्र 12 वीं कक्षा में पढ़ता है.
गाड़ी में की तोड़फोड़ और की गुंडागर्दी
बता दें कि बुधवार को स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए शिक्षक बैठक व्यवस्था बनाने में जुटे थे इसी बीच बारहवीं कक्षा के तलवारबाज छात्र के छोटे भाई का दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया और आरोपी छात्रों से भिड़ गया. इसे देखकर शिक्षक बृजेश कौशिक ने उसे रोका तो वह घर जाकर तलवार ले आया. शिक्षक व छात्रों ने उसे तलवार के साथ देखा तो बरामदे का गेट भीतर से बंद कर दिया. इस बीच छात्र बाहर से ही तलवार लहराकर सभी को धमकाते रहा और लगातार गाली गलौज कर रहा था. वहां मौजूद किसी छात्र ने इस घटना का मोबाइल पर वीडियो बना लिया. छात्र ने इस बीच शिक्षक बृजेश कौशिक समेत कई लोगो की गाड़ी में तोड़फोड़ की. छात्र बावली का रहने वाला है. उसको छोटे दो भाई उसी स्कूल में पढ़ते हैं.
इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. स्कूल के शिक्षकों ने छात्र के खिलाफ सरगांव थाने में शिकयत की है. जिले के एसपी डी. आर. आचला ने बताया की स्कूल के प्रिंसिपल ने शिकायत की है. छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने फरार छात्र को गिरफ्तार कर लिया अब आगे की कार्यवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Ambikapur News : पुलिस से बचने के लिए वीरप्पन बन गया आरोपी, पुलिस मांग रही मदद