Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो से विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. साहू समाज ने भी एक प्रेस नोट जारी कर मामले की पुष्टि कर दी है. वायरल वीडियो में मंत्री एक ग्रामीण को अपशब्द कहते और थप्पड़ मारते नजर आ रहें हैं. गौरतलब है कि पूरा मामला रायपुर जिले के रीवा गांव का बताया जा रहा है. लेकिन ये वीडियो कुछ दिन पुराना होने की वजह से एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के मुताबिक नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया मंदिर हसौद ब्लॉक के रीवा गांव गए हुए थे. मंत्री को सड़क सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूमिपूजन समारोह में एक ग्रामीण ने मंत्री से कहा कि सड़क तो बन गई है लेकिन इलाके में पानी की बहुत समस्या है. हर साल सूखे की स्थिति रहती है. इतने में मंत्री डहरिया आग बबूला हो गए और पहले तो उन्होंने ग्रामीण से कहा कि 15 साल जिसकी सरकार थी, उससे पानी मांगना था. जवाब में ग्रामीणों ने कहा कि अभी तो सरकार में आप हैं और आप पानी के लिए हर बार आश्वासन देते हैं.
बताया जाता है कि इसके बाद मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आरोप है कि पहले मंत्री ने ग्रामीणों को अपशब्द और अमर्यादित भाषा में दुत्कारा फिर तमाचा भी जड़ दिया. इतना ही नहीं इसके बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने मौजूद ग्रामीणों को धक्का देकर बलपूर्वक खदेड़ने का प्रयास किया .
नगरीय प्रशासन मंत्री के वायरल वीडियो पर डॉ रमन का कटाक्ष
इधर मंत्री के वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट पर प्रदेश की राजनीति में विपक्ष को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज एक ट्वीट में मीडिया रिपोर्ट को भी एटैच किया है. डॉ रमन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यह 'अहंकार'! यह 'अकड़'! यह आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है. पानी मांगो तो थप्पड़, रोजगार मांगो तो पागल, अधिकार मांगो तो जेल, हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर @INCChhattisgarh ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा. पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है. बस थोड़ा इंतजार और."
साहू समाज के अध्यक्ष ने बताया अपमानित करने की झूठी कहानी
साहू समाज के अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि पिछले दिनों ग्राम रीवा में करोड़ों रुपये की लागत से जरौद मार्ग निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे. कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से शराब पीकर जानबूझ कर रुकावट पैदा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वीआईपी ड्यूटी में लगे जवानों ने रोकने का प्रयास किया, उसके बाद भी उत्पाती तत्वों के हो हल्ला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस तरह का काम कर मुझे और साहू समाज को अपमानित करने की झूठी कहानी है. मैं इस घटना पूरी तरह खंडन करता हूं.