Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की रेड (ED Raid) के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बीच ट्वीट के जरिए वार-पलटवार का दौर जारी है. दोनों एक दूसरे पर रोजाना हमला कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रियदर्शनी सहकारी बैंक घोटाले (Priyadarshini Bank Scam) का एक वीडियो शेयर किया था तो दूसरी ओर रमन सिंह ईडी छापे पर राज्य सरकार को घेरने में जुटे हैं.

 

मुख्यमंत्री ने नार्को टेस्ट का वीडियो किया शेयर

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'हियर इज स्पेशल प्री दिवाली गिफ्ट फॉर भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह.' इस वीडियो में उन्होंने प्रियदर्शनी सहकारी बैंक घोटाले में एक आरोपी के नार्को टेस्ट का वीडियो जारी किया है. जिसमे तत्कालिन बीजेपी सरकार के कई मंत्री और मुख्यमंत्री रमन सिंह पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं.
  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जारी वीडियो में बैंक घोटाले के एक आरोपी उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट का वीडियो है. जिसमें 2007 ने हुए बैंक घोटाले की दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पैसे देने का जिक्र है.

 


 

बैंक के प्रबंधन और संचालक मंडल ने 54 करोड़ रुपए का हेरफेर किया था. इस मामले में पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए प्रबंधन उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया था. इसमें उमेश ने बताया कि हेरफेर के मामले को दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ चार मंत्रियों को चार करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन ये सीडी  2013 ने बाहर आया और प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया. प्रियदर्शी बैंक पूरी तरह से महिलाओं के लिए संचालित होता था. इसका मुख्यालय रायपुर के सदर बाजार में था. 



 


रमन सिंह ने ईडी रेड पर कांग्रेस को घेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पड़े रेड को लेकर तंज कसा है और ईडी की प्रेस विज्ञप्ति भी साझा की है. उन्होंने लिखा है, 'बेल पर मुखिया अब बेलगाम हो गया चंद पैसों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों का गुलाम हो गया.

यह लो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ₹25 प्रति टन का साक्ष्य, आगे की कार्यवाही के लिए तैयारी कर लें साथ ही अब माफ़ी भी मांग लीजिए. सारे नाम सामने आएंगे, सारे भ्रष्टाचार उजागर होंगे,सच सामने आएगा,सब सामने आएगा.' उधर, रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनैतिक षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा है कि रमन सिंह ने दो दिन पहले पत्रकार वार्ता में इन बातों को कहा था. ईडी के कथित प्रेस नोट से ऐसा लग रहा है कि वह रमन सिंह और बीजेपी द्वारा लिखी गई पटकथा पर काम कर रही है. 

 

ये भी पढ़ें -