Chhatisgarh News: 15 नगरीय निकायों में आज सुबह से ही मतदान जारी, जानें अपने क्षेत्र में वोटिंग का हाल
Urban Body Election In Chhatisgarh: राज्य के 15 नगरीय निकायों में कंपकंपाती ठंड के बीच मतदान हो रहा है. इसमें चार नगर निगम , पांच नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतें शामिल हैं
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में आज सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है. कंपकंपाती ठंड के बाद भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों में आज मतदान हो रहे हैं, जिसमें से चार नगर निगम , पांच नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत चुनाव में आज मतदान हो रहे हैं.
इन सब में सबसे हाईप्रोफाइल जिले दुर्ग में भी लोग काफी उत्साह से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. दुर्ग जिले में तीन नगर निगम और एक नगर पालिका परिषद में आज मतदान हो रहा है. जिसके के लिए जिला निर्वाचन व पुलिस की टीम लगातार मतदान केंद्र का दौरा कर रही है. अभी तक जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. पुलिस भी हर जगह मुस्तैद है
दुर्ग जिले के 4 निकायों की टोटल बायोग्राफी
भिलाई निगम- 70 वार्डों में चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए 463 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
रिसाली निगम- 40 वार्डों में चुनाव हैं. यहां पर 122 मतदान केंद्र हैं.
भिलाई-3 चरोदा निगम- 40 वार्डों में चुनाव होने जा रहा है. यहां पर 112 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
नगर पालिका परिषद जामुल- 20 वार्डों में चुनाव होने जा रहा है. 35 मतदान केंद्र जामुल में हैं.
यहां होगा स्ट्रांग रूम
- रिसाली में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल
- भिलाई में कल्याण कॉलेज, सेक्टर-7
- भिलाई-3 चरोदा में स्व. खूबचंद बघेल महाविद्यालय
- जामुल में हायर सेकेंडरी स्कूल
छत्तीसगढ़ के इन निकायों में चल रहा है मतदान
नगर पालिका निगम
1.बीरगांव
2.भिलाई
3.रिसाली
4.भिलाई चरोदा
नगर पालिका परिषद
1. शिवपुर चरचा
2.जामुल (दुर्ग)
3.सारंगढ़ (रायगढ़)
4 बैकुंठपुर (कोरिया)
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव)
नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर)
2.नरहरपुर (कांकेर)
3.कोंटा (सुकमा)
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)
6.मारो(बेमेतरा)
छत्तीसगढ़ के 15 निकायों में 11:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
नगर पालिका निगम
1. बीरगांव-21.
2. भिलाई - 12.70
3. रिसाली-6.45
4. भिलाई चरोदा -14.37
नगर पालिका परिषद
1. जामुल (दुर्ग) -8.73
2. सारंगढ़ (रायगढ़) -19.88
5. खैरागढ़ (राजनांदगांव) -22.84
नगर पंचायत
1. प्रेमनगर(सूरजपुर) -49.91
2. नरहरपुर (कांकेर)- 53.85
3. कोंटा (सुकमा)-52.71
4. भैरमगढ़ (बीजापुर)-47.57
5. भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 46.17
6. मारो(बेमेतरा)-31.52
कोरोना के नियमों का सख्ती से कराया जा रहा पालन
कोरोना काल में सभी मतदान केंद्रों में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाकर मतदान केंद्र में आने की अनुमति है. साथ ही बिना सैनिटाइज किए अंदर आना मना किया है. सभी मतदाताओं को मतदान करने से उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही 2 गज की दूरी बनाए रखने की लगातार निर्वाचन आयोग द्वारा अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के कई जिले शीतलहर की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी