(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattiagarh News: ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने लाखों के इनामी 2 नक्सली को किया ढेर, 2 SLR समेत 3 बंदूक बरामद
Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बीजापुर और महाराष्ट्र के सरहदी सीमा पर एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया. इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ पुलिस की 3 घंटे तक मुठभेड़ चली.
Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. महाराष्ट्र c60 कमांडोज और बीजापुर जिले के DRG जवानों ने 2 हार्डकोर नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए दोनों ही नक्सली पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था. दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बीजापुर और महाराष्ट्र के सरहदी सीमा पर एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया. इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई हुई, दोनों को बीच लगभग 3 घंटे तक यह मुठभेड़ चली.
इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल नक्सली को जवानों ने पकड़ा है. इस ऑपरेशन के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सलियों को घेर रखा था और जिसके बाद उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. मारे गए नक्सलियों के पास से 2 SLR रायफल और एक 3 नॉट 3 बंदूक भी बरामद किए गए.
ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मिली सफलता
बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर में बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के c60 कमांडोज और बीजापुर के DRG जवानों के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत जवानों की टीम ने दोनों ओर से नक्सलियों को घेरा और उसके बाद उन पर फायरिंग की.
करीब 3 घंटे तक यह मुठभेड़ चली, इस दौरान जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. इन मारे गए नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. मौके से 2 एसएलआर रायफल एक 3 नॉट 3 बोर की बंदूक भी बरामद किया गया. इसके साथ ही जंगलों में सर्चिंग के दौरान एक घायल नक्सली को भी पुलिस ने पकड़ा. आईजी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के टेकमेटा, बड़ेकाकलेर छोटे काकलेर एरिया में यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.
एक महीने में 8 नक्सली हुए ढेर
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली संगठन का DVC कमांडर था, जबकि महिला नक्सली की शिनाख्ती की जा रही है. आईजी के मुताबिक दोनों ही लाखों रुपए के इनामी नक्सली थे. फिलहाल इलाके में जवानों की सर्चिंग अभियान जारी है.
बस्तर में दिसंबर महीने में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की संख्या 8 हो गई है, जिसमें 3 महिला नक्सली शामिल है, जबकि 5 पुरुष में नक्सली हैं. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि लगातार बस्तर पुलिस तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के सीमावर्ती इलाकों के ठिकाने में दबिश दे रही है. इस दौरान पुलिस को नक्सलियों को मार गिराने में सफलता भी मिल रही है.