'बीजेपी वाले ध्यान दें...' चुनावी माहौल में सीएम बघेल का बड़ा दांव! कांग्रेस नहीं BJP कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कका (यानी खुद सीएम बघेल) पर भरोसा रखें. उनका दावा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस आ रही है.
CM Bhupesh Baghel Message to BJP Workers: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही है. अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व लगातार जुटा हुआ है. हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. सीएम का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, बघेल ने बीजेपी वर्कर्स से कांग्रेस को जीत दिलाने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भाजपा के कार्यकर्ता भी ध्यान दें, सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही आपको पता है.' उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस अगर सत्ता में वापस आती है तो पार्टी की गारंटियों का लाभ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा. इसी के साथ उन्होंने अपने सात वादे गिनाए. सीएम बघेल ने ट्वीट में आगे लिखा, 'फिर से "भरोसे" की सरकार बनने पर कर्जा आपका भी माफ़ होगा. धान आप भी 20 क्विंटल/एकड़ बेच रहे हैं. धान का 3200 रुपए/क्विंटल आपको भी मिलेगा. बिजली बिल 200 यूनिट आपका भी FREE होगा. आपके बच्चों को भी KG से PG फ़्री शिक्षा मिलेगी. 15000 रुपए सालाना आपके घर की सभी महिलाओं को भी मिलेगा. हर बार सिलेंडर रीफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी माता-बहनों के खाते में आएगी. तो फिर क्या... जीत का अंतर और बढ़ाइए.'
भाजपा के कार्यकर्ता भी ध्यान दें, सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही आपको पता है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2023
फिर से "भरोसे" की सरकार बनने पर
🔹कर्जा आपका भी माफ़ होगा
🔹धान आप भी 20 क्विंटल/एकड़ बेच रहे हैं
🔹धान का 3200 रुपए/क्विंटल आपको भी मिलेगा
🔹बिजली बिल 200 यूनिट आपका भी FREE होगा
🔹आपके बच्चों को भी…
इतना ही नहीं, सीएम बघेल ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह तक कह दिया, 'जितने ज्यादा अंतर से कांग्रेस जीतेगी, उतना ज्यादा आपका सम्मान आपकी पार्टी अगले 5 साल विपक्ष में रहकर करेगी. बाकी कका पर भरोसा रखना. छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस.'
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के खिलाफ एफआईआर, BJP प्रत्याशी पर भी एक्शन