Chhattisgarh: अबूझमाड़ के 10 मलखंभ खिलाड़ियों का इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन, पंचकूला में दिखाएंगे अपना जौहर
अबूझमाड़ के 10 बाल खिलाड़ियों का चयन पंचकूला में होने वाले भारत के श्रेष्ठ खेल 4G खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ है. ये बच्चे अब वहां अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे.
![Chhattisgarh: अबूझमाड़ के 10 मलखंभ खिलाड़ियों का इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन, पंचकूला में दिखाएंगे अपना जौहर Chhattisgarh 10 Malkhamb players of Chhattisgarh Abujhmad were selected in the India Youth Games ann Chhattisgarh: अबूझमाड़ के 10 मलखंभ खिलाड़ियों का इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन, पंचकूला में दिखाएंगे अपना जौहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/1e825b9ea0c666cc8fcbadcd935949ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narayanpur News: नक्सलवाद की वजह से छत्तीसगढ़ का सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले अबूझमाड़ के 10 बाल खिलाड़ियों का चयन पंचकूला में होने वाले भारत के श्रेष्ठ खेल 4G खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ है. ये बच्चे अब पंचकूला में अपना जौहर दिखाएंगे. इस राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमे अबूझमाड़ के 10 मलखंब खिलाड़ी शामिल है और यह सभी बाल खिलाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र से हैं.
इन मलखंभ खिलाड़ियों के साथ छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह शुक्ला भी पंचकूला के लिए रवाना हो चुके हैं. इससे पहले भी अबूझमाड़ के यह बच्चे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुके हैं और यहां के 2 बच्चे मलखंभ हेंड स्टैंड में 30 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 मिनट 6 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं. जिस वजह से इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि हाल ही में अबूझमाड़ के दो खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के गोरेगांव में आयोजित राष्ट्रीय मलखंभ हैंड स्टैंड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है. इन दो खिलाड़ियों में राकेश वरदा ने 1 मिनट 6 सेकंड तक हैंडसेट करते हुए न सिर्फ विजेता का खिताब जीता है बल्कि भारत और विश्व के लिए एक नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया है.
इससे पहले भारत का बेस्ट रिकॉर्ड 30 सेकंड का था, वही हाल ही में भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नारायणपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों से मुलाकात भी की, और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने से उन्हें बधाई भी दी. वहीं अब अबूझमाड़ के चयनित 10 खिलाड़ी पंचकूला में शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाएंगे.. और एक बार फिर पदक जीतकर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)