Chhattisgarh: 10 पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्द, सीएम भूपेश बघेल ने जताया विरोध, कही बड़ी बात
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.
Chhattisgarh 10 Passenger Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेवले ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चलने वाली और राज्य से गुजरने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. इसमें प्रदेश में चलने वाली 8 ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सीधे विरोध जताया है. सीएम बघेल भारतीय रेलवे (Indian Railway) को इस मामले में संज्ञान लेने और रद्द गाड़ियों को बहाल करने की मांग की है.
सीएम भूपेश बघेल बताया जन विरोधी निर्णय
दरअसल, मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेलवे का एक नोटिस शेयर किया है. इसमें 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्देश है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि, हद है. रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. इस जन विरोधी निर्णय का भारतीय रेलवे तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करे.
लाखों यात्री होंगे परेशान
छत्तीसगढ़ में लाखों लोग पैसेंजर ट्रेनों से सफर करते है. अचानक ट्रेनें रद्द करने की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उसमे से अधिकांश गाड़ियां धार्मिक स्थलों में जाने वाली हैं. 4 गाड़ियां राजनांदगांव के डोंगरगढ़ आती जाती है. ये जगह बमलेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, अभी चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है तो रोजाना हजारों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. इसके अलावा रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली 2 मेमू और डोंगरगढ़ से बिलासपुर जाने वाली एक मेमू को 10 अप्रैल से रद्द किया जा रहा है. इसी रूट में चलने वाली एक और मेमू को 11 अप्रेल से रद्द किया जा रहा है.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08740 बिलासपुर से शहडोल मेमू 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 1 अप्रेल से 30 अप्रैल तक रद्द
08755 रामटेक-नागपुर मेमू 1 अप्रेल से 30 अप्रैल तक रद्द
08756 नागपुर-रामटेक मेमू 2 अप्रैल से 1 मई तक रद्द
08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द
ये भी पढ़ें:
Bastar: बस्तर में गहरा रहा जल संकट, शहर के वार्डों का बुरा हाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार