Chhattisgarh Board Exams Schedule: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) का टाइम टेबल जारी हो गया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड (12th Board) की परीक्षाएं पहले की तरह फिर से मार्च महीने में ही होने वाली है. 1 मार्च को 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने वाली है और 2 मार्च को 10 वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 23 मार्च तक पूरी हो जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से टाइम टेबल गुरुवार को जारी कर दिया है.
दरअसल गुरुवार सुबह माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके अनुसार 10 वीं के पेपर 2 से 3 दिन के गैप के बाद होने वाला है. तैयारी के लिए छात्रों को पर्याप्त समय दिया गया है. इसके अलावा 10वीं की परीक्षा मुख्य रूप से 17 दिन में 18 मार्च तक समाप्त हो जाएगी. वहीं 12वीं के पेपर में भी 2 से 3 दिन का गैप दिया गया है. मुख्य विषयों की परीक्षाएं 21 दिन में यानी 21 मार्च को पूरी हो जाएंगी. वहीं परीक्षा हाल में पहुंचने के लिए टाइम जारी किया गया है. इसके अनुसार सुबह 9 बजे छात्रों को अपना स्थान ग्रहण करना होगा. 15 मिनट तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण होगा और 9:15 बजे छात्र उत्तर लिखना शुरू करेंगे. छात्रों को 12.15 बजे तक का समय दिया गया है.
12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक होगी
सबसे पहले 1 मार्च को हिंदी विषय का पेपर है, 4 मार्च को इंग्लिश,7 मार्च को इतिहास ,9 मार्च संस्कृत,11 मार्च को भूगोल/भौतिक शास्त्र,13 मार्च को समाज शास्त्र,14 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, 16 मार्च को मनोविज्ञान,19 मार्च को गणित,21 मार्च को जीव विज्ञान/अर्थशास्त्र,22 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट और 23 मार्च को विशेष लैंग्वेज का पेपर है.
10 वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी
10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. सबसे पहले 2 मार्च को हिंदी विषय का पेपर होगा. इसके बाद 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को गणित,12 मार्च को विज्ञान,13 मार्च को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के पेपर होंगे. 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान,18 मार्च को विशेष लैंग्वेज का पेपर होगा और 21 मार्च को दृष्टिहीन और मूक-बधिर छात्रों का संगीत और ड्रॉइंग-पेंटिंग का पेपर होगा.