Job Opening: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में रोजगार के अवसर, जानिए किन पदों के लिए आई है वैकेंसी
Vacancy In Chhattisgarh: राज्य के 11 जिलों में मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति के लिए सरकार ने आवेदन मांगा है. इसके लिए 22 अप्रैल अप्लाई किया जा सकता है.
Government Job Vacancy In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले कुछ महीनों से हर सप्ताह वैकेंसी आ रही है. युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खुलते जा रहे है. अब मनरेगा में 11 नए लोकपालों की भर्ती होगी. इसके लिए 22 अप्रैल तक आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित की गई है. ये सारे पद 11 जिलों में लोकपालों की नियुक्ति के लिए हैं.
दरअसल राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 11 नए लोकपालों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य मनरेगा कार्यालय द्वारा प्रदेश के 11 जिलों बेमेतरा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, सुकमा, सूरजपुर और मुंगेली में लोकपाल के एक-एक पद पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन मंगाएं गए है.
आवेदक की योग्यता
लोकपाल पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इसी महीने के 22 अप्रैल शाम पांच बजे तक अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं. आवेदक की आयु नियुक्ति के समय 66 वर्ष से कम होनी चाहिए. विधि अकादमिक, समाजकार्य या प्रबंधन में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए और आवेदन संबंधी प्रारूप और योग्यता एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.cgstate.gov.in और www.mgnrega.cg.nic.in पर अपलोड की गई है.
Chhattisgarh: रायगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, एक ही परिवार के 4 लोगों ने घटना को दिया अंजाम
आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से ही स्वीकार होगा
आवेदक अपना आवेदन आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-19, विकास भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ को भेज कर सकते हैं. आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा.