Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में धर्मांतरण (Conversion) को लेकर दो समुदाय में उपजे विवाद के बाद, पुलिस के साथ मारपीट और चर्च में तोड़फोड़ करने की घटना में शामिल अब तक 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से यह सभी आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. 


इन आरोपियों में वह भी शामिल हैं जिन्होंने नारायणपुर एसपी (Narayanpur Police Superintendent) पर जानलेवा हमला किया था. 2 जनवरी के बाद इस मामले में पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष (BJP District President) सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि, नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए अलग-अलग घटनाओं में शामिल अब तक कुल 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले जिले के एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में हुए ग्रामीणों से मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बीते 1 जनवरी को गोर्रा गांव में ग्रामीणों की बैठक के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए थे.


भीड़ के हमले में एसपी समेत कई लोग हुए थे घायल
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि इसके अलावा बीच बचाव करने गए एड़का थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी से भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को नारायणपुर बंद के दौरान चर्च और विशेष समुदाय के घरों में तोड़फोड़ के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


हमला करने वाली भीड़ को किसी ने उकसाया था- पुलिस
जिला एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि मेरे साथ मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर वहां मौजूद भीड़ ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने लाठियों और डंडों से मुझ पर हमला कर दिया. इस हमले में मेरे साथ कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक, भीड़ को कुछ असमाजिक तत्वों के जरिए उकसाया गया था, इस हमले में और लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस इस मामले में जांच के आधार पर तलाश में जुटी है. जिला एसपी ने बताया कि फिलहाल नारायणपुर जिले में शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में चौराहे की चौपाटी बनी राजनीतिक अखाड़ा, पूर्व सीएम Raman Singh ने कहा- कांग्रेस सरकार कर रही पैसे की बर्बादी