Bastar News: भगवान प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल के दौरान छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र बस्तर भी पहुंचे हुए थे. यही वजह है कि इस वनांचल भूमि के सभी आदिवासी भगवान राम के परम भक्त हैं. राज्य सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादे के अनुसार, आदिवासी अंचल के ग्रामीण रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य और दिव्य मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर से भी 1120 श्रद्धालु बुधवार (6 मार्च) की देर शाम को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए.


जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने भगवा ध्वज लहरा कर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम जाने वाली विशेष ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भगवान श्री राम के जयकारों वातावरण भक्तिमय हो गया. बस्तर के सभी नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले से सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना किया गया. बस्तर से भी अयोध्या धाम जाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे. 


बस्तर 1120 श्रद्धालु हुए अयोध्या के लिए रवाना
अयोध्या धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया. प्रतीकात्मक रुप में अयोध्या धाम तीर्थ जाने वाली बुजुर्ग दंपति का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पैर धुलवाया और फूलों की माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन में बस्तर संभाग के जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और सुकमा से श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुये. किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां की जनता को शासकीय खर्च पर प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था की गयी है. 


किरण देव के मुताबिक, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ से अयोध्या ले जाने के साथ-साथ वहां ठहरने, मंदिर दर्शन करने के साथ नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षाकर्मी और चिकित्सकों के दल को भी साथ भेजा गया है. बस्तर संभाग के पांच जिलों के 1120 श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा गया है. 


 रामलला के दर्शन पर आएगा खर्च
इधर बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही वे काफी उत्साहित थे और अब दर्शन के लिए जा रहे हैं. इन श्रद्धालुओं में ऐसे भी कई परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे में राज्य सरकार की ओर से मात्र 1840 रुपये में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन और रुकने की व्यवस्था के साथ भोजन की भी पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है.


जानकारी के मुताबिक, बस्तर के सभी जिले वासियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आगे भी ऐसे ही स्पेशल ट्रेन को संचालित किए जाने की योजना है. जिससे बस्तर के आदिवासी अंचल के सभी ग्रामीण और जगदलपुर वासी अयोध्या स्थित रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर का दर्शन कर सकें.


ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में PDS सिस्टम का बुरा हाल, फ्री चावल पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग