Durg: हाईटेक जिला अस्पताल दुर्ग (Durg) अब मरीजों की जेब के लिए और भी सस्ता हो जाएगा. दरअसल हमर लैब (Hamar Lab) की तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं. इसके शुरू होने से 114 प्रकार के जांच एक ही कैंपस में निःशुल्क (Free) हो सकेंगे. इसके साथ ही आरटीपीसीआर लैब (RTPCR Lab) भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके चलते सैंपल एम्स  (AIIMS) भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


हमर लैब (Hummer Lab) बहुत जल्दी होगी शुरू


कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला अस्पताल में इनकी तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने शीघ्रता से इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा कर एप्रेटस लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर लैब का काम लगभग पूर्णता की ओर है और कुछ ही दिनों के भीतर इसे चालू कर दिया जाएगा. कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता हमर लैब को शीघ्रता से आरंभ करने की होगी. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही हैं. हमर लैब के प्रारंभ होने से मरीजों को निःशुल्क जाँच सुविधा तो होगी ही, कैंपस के डाक्टरों के लिए भी सुविधा बढ़ जाएगी और रिपोर्ट समय पर मिल सकेगी.




आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) के सेम्पल एम्स भेजने जरूरत नही


वायरोलाजी लैब आरंभ होने से कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा भी मिल सकेगी. जरूरत पड़ने पर इसे अपग्रेड किया जाएगा. जिसके बाद अन्य वायरस आधारित बीमारियों को डिटेक्ट भी किया जा सकेगा. वहीं कलेक्टर ने जिला अस्पताल में चल रहे रिनोवेशन कार्य भी देखे. उन्होंने कहा कि रिनोवेशन के चलते बिल्डिंग की आपसी कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी. इससे एक विंग से दूसरे विंग तक जाना अधिक सुविधापूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से जरूरी काम और मरीजों की सुविधाओं के लिए सामग्री लगनी है और यदि इसमें तत्काल क्रय करने की जरूरत है तो इसे जीवनदीप समिति के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को अपग्रेड कर यहां सर्वोच्च स्तर की सुविधाएं देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. और इसके मुताबिक कार्य किये जाएंगे.




समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए


एमसीएच बिल्डिंग में मरीजों के परिजनों की सुविधा को देखते हुए बाहर शेड निर्माण के निर्देश भी दिये.गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को तय समयावधि में और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने निर्देश दे दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे जरूरी प्राथमिकता है. जीवनदीप समिति के अलावा डीएमएफ के माध्यम से भी किसी जरूरी कार्य के लिए राशि लगानी है तो इस संबंध में प्रस्ताव भेजे जाएंगे.. इस दौरान अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास घोटाले के खिलाफ बीजेपी के आंदोलन की आंच राजभवन तक पहुंची, जानें पूरा मामला


Chhattisgarh News: Jashpur के इस किराना दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती थी महिला, पुलिस कार्रवाई में मिला ये सामान