Raipur News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर (Raipur) में आज सुबह से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. भारी बारिश से राज्य की सभी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. इससे अब गंगरेल डैम में भी 90 प्रतिशत पानी भर गया है. इससे डैम लबालब भर गया. जिसके बाद रविवार को दोपहर में गंगरेल बांध (Gangrel dam) के सभी 14 गेटों को खोल दिया गया. प्रशासन ने महानदी के आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश
दरअसल, रायपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है. इसमें धमतरी जिला भी शामिल है. यहां लगातार बारिश हो रही है. जिले के तकरीबन सभी बांध 90 फ़ीसदी तक भर चुका है. लगातार पानी की आवक को देखते हुए रविवार को 3:30 बजे गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोल दिया गया है. जहां से महानदी में तकरीबन 7800 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा बिजली उत्पादन के लिए 2224 हजार क्यूसेक छोड़े गए है.गेट खोलने से पहले सायरन से आसपास के क्षेत्र में अलर्ट किया गया इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
महानदी के किनारे बसे गांव को जारी की गई चेतावनी
बता दें कि गंगरेल के केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से रविशंकर जलाशय में पानी की आवक बढ़ गई है.गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 37 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 90 फीसदी के करीब पानी भर चुका है.प्रशासन ने एतिहात के तौर पर महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने मुनादी कर अलर्ट कर दिया है. इन गांवों में अछोटा, कोलियरी,अमेठी, खरेंगा,कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा आदि कई गांव में शामिल है.
3 साल बाद गंगरेल डैम के 14 गेट खोले गए
गौरतलब है कि 2018 के बाद यह पहला मौका है जब गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए हैं. बीते कुछ वर्षों में बरसात अच्छी नहीं होने कारण सिर्फ किसानों को खेतों के सिंचाई के लिए बांध से कम मात्रा में पानी छोड़ा गया था,लेकिन इस साल लगातार बारिश हो रही है और पानी की आवक अगर इसी तरह बनी रही तो बांध के गेट खुले रहेंगे. फिलहाल जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर के प्रमुख अधिकारियों की नजर गंगरेल बांध की स्थिति पर टिकी हुई है. वहीं बांध के खुलने का नजारा देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है.