Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले में कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए डांटने पर 14 वर्षीय लड़की ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीहकला गांव में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की को शनिवार को हिरासत में ले लिया.


सो रहे भाई पर किया कुल्हाड़ी से वार
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लड़की की तरफ से पूछताछ के दौरान बताया गया है कि वह अपने भाई देवप्रसाद वर्मा (18) के साथ घर पर थी. परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तब देवप्रसाद ने उसे डांटा और कहा कि वह मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करती है.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवप्रसाद ने उसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि जब देवप्रसाद सो रहा था तब लड़की ने कथित तौर पर अपने भाई के गले पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


हत्या के बाद नहाने लगी गई नाबालिग आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद लड़की नहाने चली गई और अपने कपड़े पर लगे खून के धब्बे साफ किए, बाद में उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.


लड़की से पूछताछ की गई और इस दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई को मारा
मध्य प्रदेश से भी कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला कुछ दिन पहले सामने आया था. जहां 14-15 मार्च की रात को एक नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने रेलवे अधिकारी पिता और 8 साल के भाई को मौत के घाट उतार दिया. नाबालिग और उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वो लगातार हुलिया बदलकर एक से दूसरे प्रदेश के चक्कर लगा रहे और पुलिस को चकमा दे रहे है.


यह भी पढ़ें: परीक्षा में फेल होने पर बड़े भाई ने मारा था थप्पड़, नाराज होकर बन गया नक्सली, अब परिजनों को मिला शव