Chhattisgarh IAS Officers Transfer: 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, दो जिला कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट
Chhattisgarh: राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है. उन्होंने एक साथ 17 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. यहां देखें लिस्ट.
![Chhattisgarh IAS Officers Transfer: 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, दो जिला कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट Chhattisgarh 17 IAS officers transferred OSD of five new districts also appointed see list ANN Chhattisgarh IAS Officers Transfer: 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, दो जिला कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/3e810fd73d93966b8357eaa558ded676_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है. एक साथ 17 अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस आदेश में दो जिला कलेक्टर बदले गए हैं. सूरजपुर के कलेक्टर गौरव सिंह को हटाकर मुंगेली का कलेक्टर बनाया गया है वहीं मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत को नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त बना दिया गया. सुरजपुर में इफ्फत आरा को कलेक्टर बनाया गया है.
तबादले की लिस्ट
- राज्य शासन ने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को केवल गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अब अपर मुख्य सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया गया है. बाकी अन्य प्रभार पहले की तरह जारी रहेगा.
- मनोज कुमार पिंगुआ को केवल वन विभाग प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया और प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया गया है. बाकी प्रभार पहले की तरह जारी रहेगा
- एस. भारतीदासन को केवल कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान) विभाग, नोडल अधिकारी, नरवा, गरुवा घुरूवा, बाड़ी और छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बाकी प्रभार पहले की तरह जारी रहेंगे.
- जनक प्रसाद पाठक, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक, संचालक, भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण, लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- डॉ. प्रियंका शुक्ला को विशेष सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष संचालक को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, नगरीय प्रशासन और विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं डॉ. प्रियंका शुक्ला के द्वारा संचालक नगरीय प्रशासन और विकास का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अलरमेलमंगई डी. भा.प्र.से. (2004). सचिव, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग, अतिरिक्त प्रभार संचालक नगरीय प्रशासन और विकास, सचिव, वित्त विभाग अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति को केवल संचालक, नगरीय प्रशासन और विकास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी. बाकी शेष प्रभार पहले की तरह जारी रहेगा.
- डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई को आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ किया गया है. नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी और छ.ग. गोधन न्याय योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- अवनीश कुमार शरण को वर्तमान प्रभार में साथ मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- धर्मेश कुमार साहू को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है.
Chhattisgarh: डिमांड बढ़ने से बढे बिल्डिंग मटेरियल के रेट, लोग बोले सपना हो गया है अपना घर
5 नए जिलों के लिए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की नियुक्ति
इसी के साथ छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित 5 नए जिले के गठन के बाद प्रशासनिक प्रभार के अंतर्गत आने लगे है. प्रशासनिक अफसरों के कार्यों में फेरबदल 5 जिलों के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जगदीश सोनकर को खैरागढ़- छुईखदान- गंडई का OSD बनाया गया है. पीएस ध्रुव को मनेंद्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर का OSD नियुक्त किया गया है. एस. जयवर्धन को मोहला - मानपुर - चौकी जिले का OSD के रूप में भेजा गया है. इसी तरह डी. राहुल वैंकट को सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले का OSD और नूपुर राशि पन्ना को सक्ति जिले का OSD बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)