Chhattisgarh News: देशभर में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर संत समाज लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में 19 मार्च को एक बड़ी धर्म सभा का आयोजन होना है. इसके लिए देशभर के संतों का महामेला रायपुर में लगने वाला है. वहीं इसकी तैयारी में अखिल भारतीय संत समाज और विश्व हिंदू परिषद जुट गया है. इस धर्म सभा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पदयात्रा कर संतों की टोली रायपुर पहुंच रही है.


दरअसल, रायपुर के रावण भांटा ग्राउंड में 19 मार्च को एक धर्म सभा का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए देश के चर्चित संत रायपुर पहुंचने वाले हैं. 19 मार्च को धर्म सभा से पहले संतों की एक बड़ी शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में संतों की टोली अलग-अलग दिशाओं से रावण भांटा ग्राउंड पहुंचेगी. इसके बाद इस ग्राउंड में दोपहर एक बजे पूर्णा आहुति के लिए यज्ञ किया जाएगा. इसके बाद शाम 4 बजे धर्म सभा होगी.


चारों दिशाओं से संतों ने निकाली पदयात्रा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मैप के अनुसार राजधानी रायपुर सेंटर में है. इसके चारों ओर से संतों की लंबी पदयात्रा चल रही है. उत्तर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से संतों की टोली पदयात्रा करते हुए रायपुर पहुंच रही. इसी तरह दक्षिण छत्तीसगढ़ से यानी बस्तर, पूर्व दिशा में चंद्रहासिनी और पश्चिम दिशा की प्रमुख मंदिर बमलेश्वरी मंदरी से संतों की टोली रायपुर पहुंच रही है. इसकी शुरुआत 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन हुई थी. अब ये यात्रा अपने अंतिम चरण में है. चारो दिशाओं से पदयात्रा कर संतों की टोली 17 मार्च यानी आज रायपुर जिले में प्रवेश करेगी. वहीं 18 मार्च को संतों की टोली रायपुर जिले में समाज प्रमुखों से मुलाकात करेंगी और दलित शोषित वर्ग के घरों तक जाकर उनके घरों में भोजन करेंगी. 


अवधेशानंद महाराज भी होंगे शामिल
विश्व हिंदू परिषद के घनश्याम चौधरी ने एबीपी न्यूज को बताया कि छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त राज्य बनाने के लिए संतो की पदयात्रा की जा रही है. अबतक सभी टोलियों ने लगभग एक हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है. अब रायपुर में पूर्णा आहुति के लिए यज्ञ होगा. इसके बाद भारत को संविधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर संत समाज की धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें अवधेशानंद महाराज, साध्वी प्राची, अखिलेश्वरानंद महाराज और चिदंबरा नंद महाराज जैसे बड़े-बड़े संत इस धर्म सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. 



Durg: IAS ने पटवारी ऑफिस में मारी रेड, 8 लाख के नोटों से भरा बैग मिला; पटवारी को किया सस्पेंड