Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम पेंड्री स्थित शहीद रूद्रप्रताप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दो संगठनों के बीच विवाद चल रहा है. इसी बीच ग्राम पंचायत को स्टेडियम का 2 लाख 30680 रुपए बकाया होने का नोटिस छ.ग. स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड नैला के एई ने स्थायी विच्छेदन का नोटिस भेजा है. अब बिल कौन पटाए इसको लेकर पंचायत के साथ दोनों ही संगठन के लोग आरोप-प्रत्यारोप में लग गए हैं. ग्राम पेंड्री, जांजगीर शहर से लगा हुआ है, जिससे यहां की महत्ता बढ़ जाती है. यहां के क्रिकेट स्टेडियम में शहर के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करने पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से बनाए गए इस स्टेडियम में कब्जे की महाभारत चल रही है.


पेण्ड्री पंचायत द्वारा ग्राम के ही युवाओं के जाज्वल्यदेव क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन को उपयोग करने दिया गया है. इस मैदान में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाकर सप्लाई दी जा रही है, जिसका करीब 4 वर्ष का 2 लाख 30680 रुपए का बिजली बिल बकाया है. बिजली विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को 15 दिनों के भीतर बिल पटाने की नोटिस दी गई है. अब इस बिल को पटाने को लेकर पंचायत असमंजस में है. बिजली कटने की स्थिति में नुकसान खिलाड़ियों को होगा, क्योंकि यह क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए शहर के नजदीक इकलौता सर्व सुविधायुक्त मैदान है.


यह है नोटिस में


सर्विस क्रमांक 1007292995 का बिल 1005 रुपये 9 मई 2019 को पटाया गया था. इसके बाद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जो अनुबंध का उल्लंघन है. नोटिस जारी होने के 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं होने पर स्थायी रूप से विच्छेदन किया जाएगा. 


शुल्क पटाकर किराए में लिया


जनवरी 2024 से इस मैदान को उपयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा को प्रतिदिन 1 हजार रुपए के संरक्षण शुल्क पर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शुल्क की राशि 1 लाख 51 हजार में 1 लाख रुपये जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अग्रिम राशि भी जमा कर दी गई है, जो राशि स्टेडियम के रख-रखाव में व्यय के लिए खोले गये खाते में जमा कराई गई है.


4 साल बाद जागा विभाग


बिजली विभाग द्वारा बकाया वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और हर बकायादार को दो-तीन महीने में नोटिस भेजा जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत पेंड्री के क्रिकेट मैदान को लेकर विभाग ने सुस्ती दिखाते हुए 4 साल बाद बिल भेजा है. नोटिस में बताया गया है कि पंचायत द्वारा वर्ष 2019 में अंतिम बिल पटाया गया है, जिसके बाद से अब तक बिल लंबित है.


पेंड्री गांव की सरपंच सकुन बाई ने बताया कि मीटर रीडिंग के लिये विभाग से संबंधित लोग आये थे. बिल बकाया संबंधी नोटिस की नहीं मिली है. मिलने पर भुगतान के लिए पंचायत के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा. जांजगीर नैला बिजली विभाग के एई सौरभ कश्यप ने बताया कि बकाया बिजली बिल का नोटिस सरपंच ग्राम पंचायत पेण्ड्री को भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: फॉग सेफ डिवाइस से अब कोहरे में नहीं थमेगी ट्रेनों की रफ्तार, जानें कैसे करता है काम