Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. बीजेपी नेता ओपी चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार को राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 1185 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 222 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 3 और बिलासपुर में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. सोमवार को राज्य में रिकॉर्ड 53 हजार 157 सैंपल की जांच हुई इसमें 4120 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.75 प्रतिशत हो गई है.


इन जिलों में मिले हैं सर्वाधिक नए मरीज


राज्य के बिलासपुर संभाग में कोरोना का कहर जारी है. बिलासपुर, बिलासपुर 459, रायगढ़ 342, कोरबा 426, जांजगीर चांपा 207 में नए मरीज मिले है. दुर्ग संभाग के दुर्ग 479 और राजनांदगांव 237 नए मरीज मिले है. वहीं सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में 162 नए मरीज मिले और बस्तर संभाग में अभी कोरोना के मामले कम है. इसके अलावा एक्टिव मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर में 5 हजार 904 हैं, दुर्ग 2101, बिलासपुर 2407, रायगढ़ 2137 और कोरबा 1662 एक्टिव मरीज हैं.


2 मंत्री 10 विधायक कोरोना पॉजीटिव


दरअसल कोरोना की तीसरी लहर में आम नागरिक हों या कर्मचारी, अधिकारी हों सभी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. पूर्व आईपीएस और वर्तमान बीजेपी नेता ओपी चौधरी की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद ओपी चौधरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी और संपर्क में आए सभी को कोरोना जांच करवाने की अपील की है. अपको बता दें की अबतक 2 मंत्री और करीब 10 विधायक कोरोना संक्रमित हुए है. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अफवाहें तेज, इस बीच मुनाफाखोरों ने शुरू कर दिया ये खेल


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल