Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राखी (Raksha Bandhan) के त्योहार से पहले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. रेलवे (Railway) ने छत्तीसगढ़ में चलने वाली 20 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 13 पैसेंजर ट्रेनों को 23 अगस्त से 2 सितंबर तक के लिए कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 7 पैसेंजर ट्रेन को 24 अगस्त से 3 सितंबर तक के लिए कैंसिल किया है. आज से ही छत्तीसगढ़ में गुजरने वाली 13 ट्रेन कैंसिल रहेगी. इससे यात्रियों के भटकना पड़ सकता है.


दरअसल, बिलासपुर (Bilaspur) रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मंलगवार को दी. यानी ट्रेन कैंसिल होने के एक दिन पहले ही इसकी जानकारी दी गई है. वहीं अचानक ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की तैयारी खराब हो सकती है. रेलवे ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में डेवलपमेंट और मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके अलावा सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव का काम किया जाएगा. इसलिए 20 पैसेंजर ट्रेन को 11 से 12 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है.


23 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द होने वाली गाडियां 



  • 08746 रायपुर - गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08745 गेवरा - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08740 बिलासपुर - शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08729 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08730 डोंगरगांव - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08701 रायपुर - दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08702 दुर्ग -रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08714 इतवारी - बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08715 बालाघाट - इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 07805 गोंदिया -कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 07806 कटंगी -गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 07809 गोंदिया - कटंगी पैसेंजर स्पेशल 


24 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द होने वाली ट्रेन 



  • 07810 कटंगी - गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08806 गोंदिया - वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08808 वड़सा-चांदा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08805 चांदा फोर्ट - गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08721 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08723 डोंगरगढ़ - गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 08724 गोंदिया -रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 


Chhattisgarh Election 2023: जिस विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हैं विधायक, वहां से 100 से अधिक कांग्रेसियों ने की टिकट की दावेदारी