Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. सरकार ने 25 अधिकारियों का फेरबदल हुआ है. जिसमें छह जिलों के कलेक्टर बदले गए है और सीनियर आईपीएस दीपांशु काबरा को अब परिवहन विभाग के आयुक्त बना दिया गया है. इससे पहले काबरा परिवहन विभाग के अपर आयुक्त थे.


इन जिलों के बदले कलेक्टर
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार रात एक बड़ी सर्जरी की है. इसमें नारायणपुर, बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा मरवाही, गरियाबंद और कोरिया के कलेक्टर बदले गए हैं. 2009 बैच के आईएएस सुनील कुमार जैन को बलौदा बाजार कलेक्टर से हटाकर स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह को बलौदा बाजार जिले की कमान सौपी गई है.
 
ये बने कोरिया कलेक्टर
कोरिया कलेक्टर आईएएस श्यामलाल धावड़े को बस्तर संभाग का आयुक्त बना दिया गया है. श्यामलाल धावड़े की जगह अब 2014 बैच के आईएएस कुलदीप शर्मा को कोरिया के कमान सौंपी गई है. आपको बता दें कि आईएएस कुलदीप शर्मा इससे पहले कोरबा नगर निगम में आयुक्त थे. नक्सल प्राभावित जिला नारायणपुर के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू को रायपुर बुला लिया गया है और 2014 बैच के आईएएस ऋतुराज रघुवंशी को अब नारायणपुर की कमान संभालेंगे. ऋतुराज रघुवंशी इससे पहले रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे. 


गरियाबंद और मरवाही जिले के नए कलेक्टर
गरियाबंद कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को महासमुंद जिले का कलेक्टर बनाया गया है और गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर नम्रता गांधी को गरियाबंद जिले की कमान सौप दी गई है. इसके अलावा बस्तर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं हाल ही में मुंगेली जिला पंचायत के विवादित आईएएस अफसर को बस्तर भेज दिया गया है. दरअसल मुंगेली जिला पंचायत में महिला जिला पंचायत सदस्य ने आईएएस रोहित व्यास पर विवाद के बाद गुस्से में पिटाई के लिए चप्पल उठा लिया था. तब से प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच तनाव बना हुआ था.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 13 दिनों में 34 संक्रमितों की मौत


Chhattisgarh News: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते छत्तीसगढ़ में बंद हुए कॉलेज और यूनिवर्सिटी, परीक्षाओं को लेकर है ये निर्देश