Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए
Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है.
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. तीन नक्सलियों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.
आज शाम चार बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. नारायणपुर पुलिस ने बताया कि मौके से एके-47 और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.
अबूझमाड़ के जंगल से आईईडी बरामद
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कुतुलनार के जंगलों में आईटीबीपी के जवानों ने नक्सलियों के जरिये प्लांट आईईडी बरामद किए हैं. आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें आईईडी प्लांट होने की भनक लगी. जवानों ने इस आईईडी का पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.
दंतेवाड़ा में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर
इससे पहले रविवार को दंतेवाड़ा में 20 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जिनमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है. पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से एक पति-पत्नी हैं, जिनके सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था.
इसे भी पढ़ें: Rajnandgaon News: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल