Chhattisgarh Lightning News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि बिजली के प्रभाव से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थी इसी दौरान मौसम बदला और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे ये हादसा हो गया.
खेत में काम करने गई थी महिलाएं
दरअसल यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां आज सुबह बारगांव की कई महिलाएं खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक मौसम बदला और बारिश शुरु हो गई. इस दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से 40 वर्षीय धनबैया कश्यप, 33 वर्षीय बबिता कुलकर्णी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला केसला बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती कराया गया है.
गांव में पसरा मातम
बता दें कि जब बारिश शुरू हुई तब खेत में काम कर रही महिलाएं बारिश से बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर जा रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीन महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. साथ खड़ी अन्य महिलाओं ने तीनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में देखा. ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: