जगदलपुर में एकलव्य आवासीय स्कूल के 30 बच्चे फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार, कलेक्टर ने लिया ये एक्शन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार की सुबह से बच्चे एक एक कर बीमार पड़ने लगे. एकलव्य स्कूल के बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
Chhattisgarh Food Poisoning Case: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के 30 बच्चे बीमार पड़ गये. सुबह नाश्ता के बाद बच्चों को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस की मदद से बच्चों को महारानी अस्पताल और डिमरापाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. राहत की बात है कि 23 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डॉक्टरों की टीम बीमार 7 अन्य बच्चों का इलाज कर रही है. महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद का कहना है कि 7 बच्चों की हालत भी पहले से अब सामान्य है. सभी बच्चों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. एक साथ 30 बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्चों के तबीयत बिगड़ने की जानकारी ली. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने टीम गठित कर आवासीय विद्यालय में जांच के आदेश दिए हैं.
स्कूल में फूड पॉइजनिंग मामले की जांच के आदेश
एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य सालिकराम पचोरी ने बताया कि गुरुवार को खेल दिवस पर स्कूल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. बच्चे काफी थके हुए लग रहे थे. रात का खाना खाने से पहले बच्चों को दूध दिया गया था. शुक्रवार की सुबह बच्चों ने नाश्त किया. प्राचार्य सालिकराम का कहना है कि अपच की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. करीब 30 बच्चों को लगातार उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. एक के बाद एक बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस मौके पर बुलाया गया.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि बच्चों की स्थिति सामान्य है. एक साथ बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत खराब होने की जांच के लिए टीम गठित की गई है. टीम एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचकर फूड पॉइजनिंग मामले की जांच करेगी. जांच में लापरवाही पाए जाने पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
मरीज की मौत पर जमकर हंगामा, हॉस्पिटल सील, वीडियो रिकॉर्डिंग में शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश